कोरोना वायरस की चिंता में डूबा बाजार

By: Feb 25th, 2020 12:07 am

सेंसेक्स ने लगाया 807 अंकों का गोता, निफ्टी में 251 अंक की बड़ी गिरावट

मुंबई – भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार गिरावट आई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 807 अंक का गोता लगाया। चीन में कोरोना वायरस के नए मामले आने के बाद निवेशकों की चिंता बढ़ने के बीच वैश्विक बाजारों में बिकवाली दबाव का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी पड़ा। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 806.89 अंक यानी 1.96 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 40363.23 पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 251.45 अंक यानी 2.08 प्रतिशत टूटकर 11829.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। टाटा स्टील में सर्वाधिक 6.39 प्रतिशत की गिरावट आई। उसके बाद ओएनजीसी, मारुति, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा। इस बीच, खतरनाक कोरोना वायरस के तेजी से चीन के बाहर दूसरे देशों में फैलने की रिपोर्ट है। यह वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए चिंताजनक संकेत है। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस मामलों में तीव्र वृद्धि के बाद देश में सतर्कता बढ़ गयी है। वहीं, इटली और ईरान ने भी बचाव को लेकर उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने भी आगाह किया कि खतरनाक कोरोना विषाणु पहले से कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था को और संकट में डाल सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App