कोरोना वायरस…छात्रों को किया जागरूक

By: Feb 15th, 2020 12:15 am

शिमला में शीतकालीन अवकाश के बाद छात्रों ने जाना कोरोना वायरस, फाइनल परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे स्टूडेंट्स

शिमला –शिमला में विंटर क्लोजिंग स्कूल खुलने के साथ ही फाइनल परीक्षाओं की तैयारियों में छात्र जुट गए हैं। इसके साथ ही स्कूल खुलने के पहले दिन ही प्रार्थना सभा में छात्रों को कोरोना वायरस के बारे में भी जागरूक किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य ने छात्रों को बताया कि खांसी, जुकाम और बुखार हो तो डाक्टर के पास अपना चैकअप करवाएं। सरकार के  आदेशों के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को कोरोना वायरस के बारे में डिटेल से बताना शुरू कर दिया है। विंटर स्कूल खुलने के साथ ही शिक्षा विभाग ने नए आदेश जारी कर दिए हैं, अब छुट्टियों में फॉर्न घूमने गए शिक्षकों को अपना हैल्थ चैकअप करवाना होगा। उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा की ओर से स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं। आदेशों में कहा गया है कि हिमाचल में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। स्कूली छात्र भी इस वायरस के बारे में जान सकें, इसके लिए उन्हें रोजाना प्रार्थना सभा में जागरूक किया जाए। विभाग के आदेशों के अनुसार फोरन गए जिला शिमला के  शिक्षक तभी ड्यूटी ज्वाइन करेंगे, जब वे अपना हैल्थ टेस्ट करवाएंगे। दरअसल शिक्षा विभाग का दावा है कि विंटर वेकेशन में सैकड़ों शिक्षक फोरन घूमने गए थे। वहीं, ये शिक्षक वापस आ चुके हैं। ऐसे में किसी भी तरह के कोई सवाल व संस्पेंस न रहें, इस वजह से समय पर कोरोना वायरस फैलने व इसके लक्षण छात्रों को बताएं। स्कूल प्रबंधन को आदेश दिए गए हैं कि  छात्रों की काउंसिलिंग की जाए, अगर कोई छात्र भी छुट्टियों में बाहर घूमने गए थे, तो उन्हें भी अस्पताल में जाकर टेस्ट करवाने की सलाह दी जाए। जानकारी के अनुसार जिन कक्षाओं का नया सत्र शुरू हुआ, उन छात्रों को किताबें व नोटबुक भी बांट दी गईं। डेढ़ माह के लंबे अवकाश के बाद छात्र अब नए लर्निंग आउट कम्स के तहत छात्रों को पढ़ाया जाएगा। बताया जा रहा है कि समग्र शिक्षा विभाग ने नया लर्निंग आउट कम्स प्लान स्कूल प्रबंधन को भेज दिया है। वहीं, प्री नर्सरी छात्रों को भी नई सुविधाओं के साथ पढ़ाया जाएगा। बता दें कि  विंटर वेकेशन के बाद अब स्कूल प्रबंधन के सामने बोर्ड  कक्षाओं के छात्रों को परीक्षा की तैयारी करवाना सबसे बड़ी चुनौती है। दरअसल बोर्ड परीक्षाओं के लिए मात्र एक हफ्ते का ही समय बचा है। वहीं, शिक्षा विभाग ने भी बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को परीक्षाओं की तैयारियां कम समय पर करवाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि 20 फरवरी के बाद दसवीं व जमा दो के छात्रों के प्रेक्टीकल एग्जाम शुरू होने वाले हैं। ऐसे में अब कम समय में परीक्षाओं की तैयारी करना छात्रों के लिए भी बड़ी परेशानी बन गया है। शिक्षा विभाग ने आदेश दिए हैं कि छात्रों के दिमाग पर स्ट्रेस न डाला जाए। वहीं, उन्हें बिना किसी मेंटल स्ट्रेस से पढ़ाए जाने के आदेश हुए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App