खड्ड में डूबा अढ़ाई साल का मासूम

By: Feb 21st, 2020 12:30 am

बच्चे को घर में छोड़ पति को पानी देने गई थी अभागी मां

रोहडू – चिड़गांव थाना के अंतर्गत आंध्र खड्ड में डूबने के कारण अढ़ाई साल के एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की पहचान अर्जुन पुत्र विनोद गांव राजकोट, डाकघर व तहसील शिऊना, जिला कालीकोट आंचल कनाली नेपाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बच्चे का पिता  चिड़गांव में एक बागीचे में काम करता है और उसका परिवार आंध्रा खड्ड के पास रहता है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बच्चे की माता दुर्गा देवी अपने पति विनोद को पानी देने के लिए गई थी, जो बागीचे में काम करने गया हुआ था। बालक अर्जुन घर पर अकेला था। जब दुर्गा देवी वापस घर आई, तो बालक घर पर नहीं था। उसके बाद मां ने बेटे की तलाश की, तो देखा कि बच्चा घर से 150 मीटर की दूरी पर स्थित आंध्रा खड्ड में गिरा हुआ है। हालांकि उसकी  सांसें चल रही थीं। अभागी मां अपने लाल को इलाज के लिए तुरंत संदासू अस्पताल ले गई, जहां पर बालक की मृत्यु हो गई। गौर हो कि कुछ दिन पूर्व भी एक ऐसी ही घटना चिड़गांव के मांदली नामक स्थान पर घटित हो चुकी है, जहां पर भी दो साल का एक बालक आयुष पब्बर नदी में गिरकर बह गया था।  डीएसपी रोहडू सुनील नेगी ने बताया कि आम जनता से अपील है कि वे बच्चों की देखभाल के प्रति हमेशा सजग रहें। बच्चों को अकेले न छोड़ें व नदी के तट पर न ले जाएं। जो लोग नदी-नालों के नज़दीक रहते हैं, उन्हें अपने बच्चों की विशेष निगरानी रखनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो। लोग अपने आसपास रहने वाले नेपाली मूल व अन्य प्रवासियों को भी इस बारे में आगाह करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App