खत्म हुआ छात्रों का इंतज़ार! बंटने लग गए लैपटॉप।

By: Feb 18th, 2020 1:40 pm

आखिर खत्म हो ही गया छात्रों का लंबा इंतजार और मिल गए लैपटॉप। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं व बाहरवीं कक्षा के मेधावी छात्रों को अब लैपटॉप मिलना शुरू हो गए हैं। शिक्षा निदेशालय ने वर्ष 2017-18 के मेधावी छात्रों को श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के तहत लैपटॉप बांटने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके बाद से जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को उनकी मेहनत का फल बांटा जा रहा है। हमीरपुर की बात करें तो 897 होनहारों को यह लैपटॉप 17 से 25 फरवरी तक बांटे जा रहे हैं। सरकारी व प्राइवेट स्कूल के छात्रों को इसमें शामिल किया गया है। लैपटॉप को लेकर मेधावी छात्र भी काफी उत्सुक हैं। हमीरपुर में 12वीं कक्षा के 356 छात्र और दसवीं कक्षा के 541 छात्रों के लैपटॉप से नवाजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App