खनन…2019… 507 केस…45.51 लाख जुर्माना

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

ऊना में एसपी की दो टूक; होगी सख्त कार्रवाई, नहीं बख्शा जाएगा खनन माफिया

ऊना  – जिला में अवैध खनन को अंजाम दे रहे खनन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस अब एक बार फिर हरकत में आई है। पुलिस प्रशासन की ओर से खनन माफिया के खिलाफ अब और अधिक सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस कप्तान की ओर से पुलिस कर्मियों को भी निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हालांकि जिला ऊना में खनन को लेकर सरकार और प्रशासन लगातार विपक्ष के निशाने पर रहता है। वहीं, पुलिस खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दावा कर रही है, लेकिन फिर भी खनन माफिया पर जिला में पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है। जिला ऊना में खनन के खिलाफ वर्ष 2018 में ऊना पुलिस ने 310 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें 100 टिप्पर, 22 ट्रक, 174 ट्रैक्टर और 14 जेसीबी शािमल हैं। यहां से बाकायदा पुलिस द्वारा करीब 28 लाख 37 हजार रुपए जुर्माना वसूला। वहीं, वर्ष 2019 में पुलिस ने खनन के 2018 के मुकाबले दोगुने चालान किए और जुर्माना वसूला। 2019 में ऊना पुलिस ने 507 वाहनों को खनन नियमों की अवहेलना करते हुए शिकंजा कसा। इस दौरान पुलिस द्वारा इन वाहन चालकों से करीब 45 लाख 51 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। वहीं, यदि बात वर्ष 2020 की करें तो  ऊना में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालने वाले नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने वर्ष 2020 में भी खनन के खिलाफ सख्ती से निपटने का दावा किया है। अभी एक सप्ताह में ही ऊना पुलिस ने तीन दर्जन वाहनों के चालान के खिलाफ कार्रवाई करीब तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। उधर, इस बारे में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि खनन नियमों की अवहेलना सहन नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि नियमों की अवहेलना होने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App