खाद के ज्यादा इस्तेमाल से नहीं बढ़ता उत्पादन

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

पतलीकूहल – खेतों में रासायनिक व जैविक उर्वरकों की सही मिकदार किसान डालेगा तो मृदा की उपजाऊ शक्ति बनी रहेगी। खेतों में  अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों को डालने से मृदा की उपजाऊ शक्ति बाधित होती है। खादों की अधिकता से उत्पादन नहीं बढ़ता है बल्कि अकसर उससे मृदा में  कई प्रकार के विकार आ जाते हैं जिससे फसलों को नुकसान पहुंचता और साथ ही मिट्टी की संरचना प्रभावित होती है। यदि किसान रासायनिक खादों को डालने से पहले अपने खेतों की  मृदा की जांच करवाने को तरजीह देता है तो तभी वह मिट्टी में पाई जाने वाले माइक्रो (सुक्ष्म तत्व) व मेक्रो तत्व नाईट्रोजन, फास्फोरस व पोटाश  अधिकता व न्युनता को जान सकता है। बुधबार को कृषि विभाग ने नग्गर ख्ांड की पंचायत हलाण-2 के पंचायत भवन में मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर क्षेत्र के किसानों के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में करीब 50 किसानों ने विषयवाद विशेषज्ञ पवन ठाकुर, मृदा परीक्षण अधिकारी रीतु गुप्ता व कृषि प्रसार अधिकारी अमर वालिया से जानकारी ली। इस अवसर पर महिलाओं ने विशेषरूप से रूचि दिखाते हुए मृदा की संरचना को समझा और कम से कम रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों के प्रयोग के लिए ध्यान दिया ताकि खेतों की उर्वरता प्रभावित न हों। इस अवसर पर विषयवाद विशेषज्ञ पवन ठाकुर ने उपस्थित किसानों को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के किसानों के हित में चलाए गए मृदा स्वास्थ्य दिवस को मनाने व अपनी खेतों को उपजाऊ बनाने के लिए जो योजनाएं चलाई गई है उसके उद्देश्य व नीतियों से किसानों को अवगत करवाया। उन्होंने किसानों को कृ षि विभाग द्वारा दी जाने वाली सबसिडी व योजनाओं पर प्रकाश डाला जिसका किसान लाभ उठा सकते हैं। मृदा परीक्षण अधिकारी रीतू गुप्ता ने किसानों को उनके खेतों में  सुक्ष्म तत्वों व नाईट्रेजन, फास्फोरस व पोटाश की कमी को पूरा करने के लिए किस तरह से खादों को डालें जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने खेतों में उसी मिकदार में खादें डालने चाहिए जिसकी जरूरत हो। उन्होंने उपस्थित किसानों से आग्रह किया कि वह विभाग द्वारा दिए गए मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार ही खेतों में सुक्ष्म तत्वों व नत्रजन, फास्फोरस व पोटाश डालें जितना कार्ड में बताया गया है। इस अवसर पर हलाण-2 पंचायत के तहत बाड़ी जैंडी गांवों के किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए जिसमें किसानों के खेतों की मृदा स्वास्थ्य का जांच का विस्तृत वर्णन दिया गया। इस अवसर पर पंचायत के प्रधान विजय ठाकुर, पूर्व प्रधान भिखमराम, लोत राम, बुद्विसिंह, विनय, कालीदेवी, राजकुमार, नीलचंद, निहालचंद, थरवणलाल, प्रितम, हीरादेवी, पूजा, कुसुमलता, कमला, शंभू व रीमन सिंह इत्यादि किसानों ने भाग लिया। कृषि विभाग ने किसानों को मूली का बीज नि.शुल्क वितरित किया व जलपान भी करवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App