खिलाडि़यों पर बरसेंगे इनाम

By: Feb 27th, 2020 12:20 am

लिदबड़ मेले में पहली बार कुश्ती के साथ खेलें भी होंगी आकर्षण का केंद्र

नगरोटा बगवां –नगरोटा बगवां में 25 से 27 मार्च तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक लिदबड़ मेले में इस बार सांस्कृतिक संध्या व कुश्तियों के अतिरिक्त खेलें भी आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगी । मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं नगरोटा बगवां के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट शशि पाल नेगी ने बुधवार को यह घोषणा की । उन्होंने बताया कि मेले के उपलक्ष्य में इस बार कबड्डी, वालीबाल, बैडमिंटन तथा चैस आदि खेलों को भी स्थान दिया गया है, जिसमें युवा खिलाड़ी अपना खेल कौशल प्रदर्शित कर पाएंगे । उन्होंने बताया कि 24 से 26 मार्च तक खेलों का आयोजन राजकीय बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में होगा, जिसमें चैस प्रतियोगिता के विजेताओं को कुल 51 हजार के नकद इनाम बांटे जाएंगे, जबकि पुरुषों में कबड्डी विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता को 15 हजार जबकि महिलाओं की विजेता टीम को 11 हजार और उपविजेता टीम को नौ हजार रुपए नकद इनाम स्वरूप दिए जाएंगे । वालीबाल में पुरुष विजेता टीम को 31 हजार तथा उपविजेता को 21 हजार जबकि महिलाओं की विजेता टीम को 11 हजार और उपविजेता को नौ हजार नकद इनाम से नवाजा जाएगा । लड़कों की अंदर 19 सिंगल बैडमिंटन विजेता को 3100 रुपए व उपविजेता को 2100 रुपए तथा इसी वर्ग में डबल टीम को 5100 व 4100 रुपएदिए जाएंगे।  । इसी तरह अंडर-35 सिंगल को 5100 व 3100 रुपए तथा 35 वर्ष से ऊपर सिंगल प्रतिभागियों को 7500 व 5100 रुपए तथा डबल प्रतियोगिता में विजेता को 11 हजार और उपविजेता  को 7500 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा । बैडमिंटन ओपन महिला सिंगल विजेता को 2100 रुपए और उपविजेता को 1100 रुपए तथा डबल स्पर्धा में विजेता को 3100 रुपए और उपविजेता को 2100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा । उन्होंने खेल आयोजन में खेल भावना तथा अनुशासन को जरूरी बताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App