खेलों में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दम

By: Feb 18th, 2020 12:18 am

परामर्श कैंप में दिए स्वस्थ रहने के टिप्स, सेहत को भी परखा

सिहुंता –केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला समोट में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, थैरेपी और अभिभावकों के लिए परामर्श कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। समग्र शिक्षा अभियान के खंड स्रोत केंद्र समन्वयक राजीव भारद्वाज ने अभिभावकों को सीडब्ल्यूएसएन बच्चों की पहचान, निशक्त व्यक्ति अधिनियम 1995 और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत ऐसे बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा के अंर्तगत विभिन्न सुविधाओं के बारे में बताया। कैंप के दौरान रिटायर्ड डा. भुवनेश शर्मा ने थैरेपी कैंप के तहत बच्चों की जांच के साथ-साथ व्यायाम के टिप्स भी दिए। इसके साथ ही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयररेस, गुब्बारा फोड़, चम्मच दौड़ और बूच्ची बाल के मुकाबले करवाए गए। इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले बच्चों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कैंप के सफल आयोजन में विशेष शिक्षक राजिंद्र और केंद्रीय मुख्य शिक्षक विनोद जरयाल ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर अध्यापक वर्ग में अजय कुमार, संतोष कुमार, कुलदीप सिंह, ज्ञान सिंह व सीमा देवी के अलावा सिहुंता शिक्षा खंड के अधीन पड़ने वाली पाठशालाओं के पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों सहित अभिभावक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App