खेलों से होती है पर्सनेलिटी डिवेल्पमेंट

रियोग में क्रिकेट गोल्ड कप के समापन पर बोले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

शिमला-राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज खेल सिर्फ खेल क्षेत्र तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि देश और प्रदेश के आर्थिक विकास में सहायक बन रहे हैं। आज खेल करोड़ों रुपयों के उद्योग और कारोबार का हिस्सा हैं, जो अर्थ व्यवस्था को प्रभावित करते हैं। राज्यपाल शिमला जिला के सुन्नी तहसील की रियोग में हिमाचल प्रदेश यूथ एंड स्टूडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित शिमला ग्रामीण क्रिकेट गोल्ड कप राज्य प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में विकास की आपार संभावनाएं मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं में खेल के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए तथा उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत की है। खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम की भी शुरूआत की है। ये दोनों कार्यक्रम पूरे देश के युवाआें को खेलों से जोड़ने का ऐसा विशाल प्रयास है, जिसमें सभी युवाओं को आगे आना चाहिए और अपनी क्षमताओं का बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि आज क्रिकेट राष्ट्र का सबसे लोकप्रिय खेल बनकर उभरा है और लाखों युवा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आज क्रिकेट के खेल से जुड़े हैं। उन्होंने विजेता टीमों को बधाई दी। इससे पूर्व राज्यपाल ने शिमला ग्रामीण क्रिकेट गोल्ड कप राज्य प्रतियोगिता की विजेता टीम मशोबरा को प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी और एक लाख रुपए तथा दूसरे स्थान पर रही दिष्टी टीम को ट्रॉफी और 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश यूथ एंड स्टूडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. प्रमोद शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा फाइनल में आई दोनों टीमों से परिचय करवाया। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी, 2020 को आरंभ हुई इस प्रतियोगिता में करीब 90 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य ग्रामीण स्तर तक खेलों को प्रोत्साहित करना है ताकि युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखकर उनकी शक्ति को रचनात्मक दिशा प्रदान की जा सके। रियोग पंचायत के प्रधान खेमराज, शिमला ग्रामीण भाजपा मंडलाध्यक्ष दिनेश ठाकुर, हिमाचल शिक्षा समिति के महासचिव दिला राम तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।