खेलोगे-कूदोगे तो ही बनोगे नबाव

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

15 सौ मीटर रेस पुरूष वर्ग में राम सिंह, महिला में भावना ने मारी बाजी

चंबा  – पढ़ाई के साथ-साथ खेलोगे-कूदोगे तो भी आप नबाव बन जाओगे। खेलों से शारीरिक एवं मानसिक दोनों का विकास होता है, लिहाजा शरीर का ध्यान रखते हुए युवाओं को शिक्षा के साथ खेलकूद जैसी विभिन्न तरह की गतिवधियों में भाग लेना चाहिए। जिला मुख्यालय चंबा के पुलिस मैदान बारगाह में बुधवार से शुरू हुई डिग्री कालेज की दो दिवसीय खेलकूद (एथलेटिक्स) प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंची पुलिस अधीक्षक चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने युवाओं को संबोधित करते हुए उपरोक्त बात कही। प्रतियोगिता के पहले दिन हुए विभिन्न मुकाबलों में 15 सौ मीटर पुरुष वर्ग में राम सिंह ने पहला, नील सिंह ने दूसरा एवं पृथू ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में भावना, निशा एवं शिपाल ने बाजी मारी। शॉट पुट पुरुष वर्ग में यासीन खान, मोहन लाल, युवराज, महिला वर्ग में रंजू, कांता, अनिता अव्वल रही। इसी तरह लांग-जंप पुरुष वर्ग में अभिषेक, मोहित एवं सुनील, वहीं महिला वर्ग में रंजू, कबू एवं ज्योतिका पहले दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहीं। चार सौ मीटर पुरुष वर्ग में वरुण, संजय एवं करण सिंह, महिला वर्ग में दीक्षा कुमारी, हीना कुमारी, रुखसाना मागर के अलावा सौ मीटर दौड़ महिला वर्ग में रंजू, कबु कुमारी एवं निशा कुमारी पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहीं। विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओ में अव्वल रहे खिलाड़ी छात्रों स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले कालेज प्राचार्य डा. शिव दयाल ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। साथ ही मुख्यातिथि एवं अधिकारियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्रोफेसर अविनाश व डा. सन्तोष द्वारा किया गया। ये रहे उपस्थित…प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को होगा। इस दौरान प्रो. राकेश राठौर, प्रो. परविंदर, डा. महिंदर सलारिया, डा. हेमंत, डा. मनेश, प्रो रघुवीर सिंह, डा पूनम, डा. ज्योतिन्द्रा, प्रो सुमित, प्रो मीनाक्षी, प्रो प्रणीता, प्रो विदुषी, डा. जयश्री, प्रो अविनाश, प्रो पूर्णिमा, डा चमन, प्रो हाकम, प्रो. प्रशांत, डा आशीष कुमार, प्रोफेसर दिनेश सहित अन्य शिक्षक एवं गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App