गंदगी परोसी, तो दस हजार चालान

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग ने मौके पर भरे सैंपल

मंडी-शिवरात्रि महोत्सव के दारौन लोगोें की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत भर नहीं बख्शा  नहीं जाएगे। इसी कड़ी में सोमवार को स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग की टीम ने फूड स्टॉल पर जाकर खाद्य पदार्थों की जांच की। इसके अलावा अखबार में खाने पीने का सामान बेचने वालों को लताड़ लगाई।  अधिकारियों ने साफ कर दिया कि मेले के दौरान लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा।  इस प्रकार से सारे मामलों को मैदान में खड़ी मोबाइल टेस्टिंग वैन द्वारा जांचा जाएगा।  अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में लगे फूड स्टॉल व रेहड़ी संचालकोें ने कोताही बरतने पर भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग ने इस संबंध में दुकानदरों को अंमित चेतावनी जारी कर दी है। अधिकारियों ने सोमवार को पड्डल मैदान में सजे विभिन्न फूड स्टॉल का औचक निरीक्षण किया। बता दें कि इस दौरान की गई जांच में तलने के लिए बार बार एक ही तेल ्र्रप्रयोग करने के मामले सबसे अधिक सामने आए। इस पर अधिकारियों ने दुकानदारों को तेल का दूसरी बार प्रयोग  न करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि विभाग की यह कार्रवाई लगतार जारी रहेगी। इसके बाद मौके पर दस हजार तक का जुर्माना वसूला जाएगा।  इस मौके पर उप आयुक्त खाद्य स्वास्थ्य सुरक्षा अनिल शर्मा , फूड एनोलिस्ट उपासना, वर्षा खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंडी मौजूद रहे।   

अखबार के यूज पर अफसरों ने लगाई लताड़

खाद्य वस्तुआें को अखबार पर बेचने वालों को अधिकारियों ने लताड़ लगाई। बता दें कि विभाग ने इस बारे पहले की दुकानदारोें को दिशा निर्देश जारी किए हैं।  यही नहीं विभाग ने दुकानदरों को टिश्यू पेपर भी मुहैया करवाए थे। इसके बावजूद अखबार का प्रयोग करने पर अधिकारी तल्ख नजर आए।