गंदगी फैलाने पर दुकानदारों को लताड़

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन एसडीएम ने लिया फूड स्टॉल का जायजा

मंडी –अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन एसडीएम ने मेले में लगे फूड स्टॉल व रेहडि़यों का औचक निरीक्षण किया। इससे दुकानदरोें में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने दुकानदारों  को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। वहीं मौके पर कुछ दुकानदार नियमों की अनदेखी करते नजर आए, जिन्हें अधिकारियों ने अंतिम चेतावनी देते हुए खूब लताड़ लगाई। शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मेला ग्राउंड में पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इस उद्देश्य को लेकर एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने रविवार को टीम के साथ मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया। एसडीएम ने खाद्य पदार्थों की दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को स्वच्छता रखने बारे कड़े निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि खाद्य पदार्थ बनाते व सर्व करते समय दस्तानों का प्रयोग करें और सिर ढक कर रखें। एसडीएम ने मेला ग्राउंड में पेयजल व शौचालय सुविधा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि मेला परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर उनके साथ आईएएस प्रोबेशनर अजय यादव, कार्यकारी अध्यक्ष नगर परिषद बीआर नेगी डीएसपी करण गुलेरिया, स्वास्थ्य व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।