गगल एयरपोर्ट के विरोध में रैली

इच्छी से लेकर गगल हवाई अड्डे तक सैकड़ों ग्रामीणों ने निकाली जोरदार रैली

गगल –गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध में एक विशाल रैली का आयोजन इच्छी से लेकर गगल हवाई अड्डे तक किया गया। इस रैली में सैकड़ों ग्रामीणों ने हाथों में काले झंडे लेकर भाग लिया। ग्रामीणों ने  हिमाचल सरकार होश में आओ, तानाशाही नहीं चलेगी और जनता की है यही पुकार एक भी इंच न हो विस्तार, इस प्रकार की नारेबाजी की। गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध में इलाके की चार से लेकर पांच पंचायतों के ग्रामीणों ने एक संघर्ष समिति का गठन किया है और इस संघर्ष समिति का अध्यक्ष कुलभाष चौधरी को बनाया है। बुधवार को इस रैली का आयोजन संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुलभाष चौधरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस विरोध रैली में इच्छी, सहौड़ा, गगल, सनौरा व रचियालु के पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का विरोध किया। कोई भी इस हवाई अड्डे के विस्तार के पक्ष में नहीं है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में यहां पर 900 के करीब दुकानदार और इन दुकानों में आजीविका कमा रहे 5000 के करीब युवा बेरोजगार हो जाएंगे। सरकार को  जो आंकड़े प्रस्तुत किए हैं,  वे गलत है। कुलभाष चौधरी से जब यह पूछा  गया कि आप भी भाजपा से काफी समय से जुड़े है और भाजपा सरकार इस हवाई अड्डे को बनाने के पक्ष में है, तो उन्होंने बोला कि वह ग्रामीणों के साथ है और वह इस विस्तारीकरण का खुले में विरोध करते हैं। हवाई अड्डे के विस्तार मंजूर नहीं है। इस अवसर पर इच्छी के प्रधान विजय कुमार, मटौर के प्रधान निर्मल सिंह, गगल के प्रधान रविंद्र वाबा, सहौड़ा के प्रधान विजय कुमार, विज्जु, सनौरा की प्रधान सुनीता देवी और रचियालु के उपप्रधान रोशन लाल के अतिरिक्त संघर्ष समिति के विजय कुमार शर्मा, अरविंद पठानिया, वरिंद्र, अरुण पठानिया व सचिन निझोन आदि मौजूद रहे।