गरसाहड़ गांव के लिए 41 लाख से बनेगी पेयजल स्कीम

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

भोरंज – उपमंडल भोरंज के गरसाहड़ गांव के लिए 41 लाख से नई पेयजल स्कीम बनने जा रही है। इसका बुधवार को जलशक्ति विभाग की टीम ने एसडीओ अजय वर्मा की अगवाई में गरसाहड़ गांव की पेयजल की स्कीम का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गरसाहड़ गांव में पानी की समस्या से निपटने के लिये 41 लाख से गरसाहड़ गांव में पानी की नई स्कीम बनाई जा रही है। इसमें बुधवार से बोरिंग शुरू हो गई है और इसके साथ ही एक पेयजल भंडारण टैंक व एक कमरा भी बनेगा व गांव की पाइप लाइन भी बदली जाएगी, जिससे इस क्षेत्र में पेयजल की समस्य से छुटकारा मिल जाएगा। इस स्कीम के मिलने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस स्कीम का शिलान्यास भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी करेंगी। इस मौके पर ग्रामीणों में बूथ अध्यक्ष संतोष शर्मा, प्रधान ग्राम सुधार सभा गरसाहड़ प्रताप चंद शर्मा, नरेंद्र नाथ, स्वरूप चंद, प्रेम लाल, राजेश शर्मा, पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान अनिता, महिला मंडल गरसाहड़,  तरनाक इत्यादि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App