गरीबी-कैंसर से थी लड़ाई… पर मौत गले लगाई

By: Feb 18th, 2020 12:01 am

सुंदरनगर के युवक ने बीमारी व माली हालत ठीक न होने पर निगल लिया जहर

सुंदरनगर – एक तो गरीबी, उस पर लाइलाज बीमारी। ऐसी जिंदगी से तो मौत ही बेहतर है। शायद यही सोचकर सुंदरनगर के एक नौजवान ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर का एक 32 वर्षीय युवक परिवार की माली हालत और कैंसर से लड़ाई में आखिरकार अपनी जिंदगी की जंग हार गया और मजबूर होकर उसने जहर खाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि परिवारिक परिस्थितियां ठीक न होने की सूरत में मजबूर होकर युवक ने यह कदम उठाया। यह मामला सुंदरनगर उपमंडल के ग्राम पंचायत अरठी के पटसल गांव का है। नरेश कुमार (32) पुत्र लाल सिंह निवासी पलसल डाकघर कपाही तहसील सुंदरनगर जिला मंडी पिछले कुछ समय से गले के कैंसर से ग्रस्त था। घर में ही रहकर वह खेतीबाड़ी करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। इस दौरान उसके दिमाग में एक बात घर कर गई कक वह कैंसर जैसे रोग से नहीं लड़ पाएगा और परिवार के ऊपर बोझ बनकर रह जाएगा। रात-दिन यही सोचते हुए और बीमारी से परेशान होकर आखिरकार नरेश कुमार ने जिंदगी नहीं, मौत को चुना और जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। हालांकि परिजनों ने जैसे-तैसे नरेश कुमार को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया, परंतु वहां पर उसकी बिगड़ती हालत को देखकर चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रैफर कर दिया, लेकिन नरेश कुमार ने पीजीआई पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। इसके बाद नरेश के शव को उसके पैतृक गांव लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें उसने अपना दर्द बयां किया है। उधर, एसएचओ सुंदरनगर कमलकांत का कहना है कि पुलिस जवान शव को लाने के लिए पीजीआई भेजे गए थे। शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। ग्राम पंचायत प्रधान सुषमा देवी व उपप्रधान महेंद्र ठाकुर का कहना है कि परिवार की स्थिति ठीक नहीं थी और युवक कैंसर रोग से ग्रस्त था। अंत में युवक ने मौत को गले लगाया और जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गईर्र्।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App