गाजियाबाद में हिमाचली बेटियों की बल्ले-बल्ले

By: Feb 9th, 2020 12:05 am

42वीं राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल स्पर्धा में हरियाणा को हराकर जीता स्वर्ण

बिलासपुर –उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित 42वीं राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की बालाओं ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। खिताबी मुकाबले में हिमाचल ने हरियाणा को 35-33 गोल से हराया। खास बात यह है कि लगातार दूसरे साल भी हिमाचली महिला खिलाडि़यों ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। हिमाचल प्रदेश हैंडबाल टीम के मैनेजर विनोद गुलेरिया ने दूरभाष पर यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की टीम छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तथा मध्य प्रदेश को हराकर फाइनल में पहुंची थी। प्रदेश के सोलन, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, ऊना, शिमला तथा बिलासपुर की खिलाडि़यों से सुसज्जित प्रदेश की टीम ने पूरी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, महासचिव नंदकिशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष ढिल्लों, अशोक भुट्टो, मंडी जिला के अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, शिमला जिला के अध्यक्ष डॉ. लालचंद शर्मा, राजकुमार, कांगड़ा जिला के अध्यक्ष मनीष शर्मा, संदीप मित्तल, बिलासपुर जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विजय कुमार, सोलन जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष देशराज, राजेश शर्मा, सिरमौर जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष हीरा सिंह, वीरेंद्र शर्मा, कुल्लू जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अजय प्रताप, अनुज चौधरी, खुशीराम गर्ग, अशोक गौतम, दीपक, विवेक पठानिया, अंशुल, वीरेंद्र शर्मा, रफीक अहमद, विजय कुमार, गौरव और गोपाल सिंह इत्यादि ने टीम के खिलाडि़यों तथा टीम के मैनेजर विनोद गुलेरिया तथा प्रशिक्षिका स्नेह लता को जीत के लिए बधाई दी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App