गिरती चट्टानें मिशन रोहतांग में खलल

By: Feb 24th, 2020 12:20 am

जवानों की सुरक्षा को लेकर बीआरओ ने उठाए नए कदम, अब बर्फ हटाने में जुटी टीमों को अलर्ट करेंगे अन्य जवान

मनाली –मनाली-लेह मार्ग की बहाली के कार्य में जुटे बीआरओ के जवानों के लिए रोहतांग दर्रे की खिसकती बर्फ किसी चुनौती से कम नहीं है। सीमा सड़क संगठन की तीन टीमें  मनाली-लेह मार्ग की बहाली में जहां इन दिनों जुटी हुई है, वहीं जवानों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना रोहतांग दर्रे को बहाल करते हुए करना पड़ रहा है। जैसे-जैसे बीआरओ के जवान मनाली की तरफ से रोहतांग दर्रे की ओर बढ़ रहे हैं, वैसे ही बर्फ के पहाड़ से चट्टानों का गिरने का दौर भी शुरू हो गया है। ऐसे में बीआरओ के लिए जहां तय समय पर रोहतांग दर्रे को बहाल करना किसी चुनौती से कम नहीं है, वहीं दर्रे की बहाली में जुटे जवानों की सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा बन गया है। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि बीते शनिवार को भी रोहतांग दर्रे के समीप बीआरओ के डोजर पर चट्टान गिरने से डोजर का चालक बाल-बाल बचा, वहीं इस हादसे ने जवानों के दिलों में भी डर पैदा कर दिया है। हालांकि रविवार को भी रोहतांग दर्रे की बहाली का कार्य बीआरओ ने युद्ध स्तर पर जारी रखा। बीआरओ के 70 आरसीसी के जवान रोहतांग दर्रे की बहाली के कार्य को अंजाम देने में जुटे हुए है।ं रोहतांग दर्रे की बहाली के कार्य को अंजाम देने में जुटे जवानों की सुरक्षा को लेकर सीमा सड़क संगठन के अधिकारी जहां गंभीर हैं, वहीं दर्रे की बहाली को लेकर बनाए गए मास्टर प्लान में अधिकारियों ने उक्त हादसे के बाद कुछ बदलावा जरुर किए हैं। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि रोहतांग दर्रे की बहाली के कार्य में जुटी सीमा सड़क संगठन की दो टीमों के जवानों की सुरक्षा के लिए अब कुछ और जवानों की तैनाती उन स्थलों पर कर दी गई है, जिन स्थलों पर बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। बीआरको के कमांडर कर्नल उमा शंकर का कहना है कि रोहतांग दर्रे की बहाली के साथ-साथ बीआरओ के जवानों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मिशन रोहतांग के लिए तैयार किए गए मास्टर प्लान में कुछ बलाव भी किए गए हैं। दर्रे के दोनों छोर पर तैनात सीमा सड़क संगठन की टीमों के साथ कुछ अन्य जवानों को भी तैनात किया गया है, जो बर्फ हटाने में जुटे जवानों के साथ-साथ चलेंगे। बीआरओ ने मिशन रोहतांग को फतह करने का लक्ष्य जहां एक माह के भीतर का रखा है, वहीं दर्रे की बाहली का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। बहरहाल मिशन रोहतांग को फतह करना बीआरओ के लिए टूटती चट्टानों ने चुनौती भरा कर दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App