गुरुकुल स्कूल के मेधावियों को लैपटॉप

By: Feb 25th, 2020 12:20 am

प्रधानाचार्य रविंद्र पुरी और सुरेंद्र ठाकुर ने दसवीं के 24 और बारहवीं के 31 छात्रों को किया सम्मानित

हमीरपुर –गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के 55 छात्रों को स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा लैपटॉप से सम्मानित किया गया। स्कूल के दसवीं कक्षा के 24 छात्रों और बाहरवीं कक्षा के 31 छात्रों को यह सम्मान दिया गया है। स्कूल प्रधानाचार्य ने मेधावी छात्रों, उनके अभिभावकों व स्टाफ को इसके लिए बधाई दी है। बता दें कि गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर के वर्ष 2017-18 के मेधावी छात्रों को श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के तहत लैपटॉप बांटे गए। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं व बाहरवीं कक्षा के मेधावी छात्रों को लैपटॉप से सम्मानित कर रहा है। इसी के तहत गुरुकुल स्कूल के 55 छात्रों को लैपटॉप से नवाजा गया। लैपटॉप प्राप्त करने वाले दसवीं कक्षा के छात्रों में अर्पित शर्मा, रीतिका ठाकुर, वंशिका, मानव, आकर्षित ठाकुर, संजीव ठाकुर, आयुष शर्मा, भावना चौहान, विशाल राणा, नंदिनी, अंशुल ठाकुर, सिया, दीपिका ठाकुर, अखिल शर्मा, अनीष शर्मा, साक्षी नेगी, वनिता कुमारी, विशाली राफ्ता, अक्षय कुमार, नेहा, प्रियंका शर्मा, उदय कटोच, भारती और मेघना राणा। जबकि बारहवीं कक्षा के छात्रों में शैलजा शर्मा, मनीष शर्मा, आयुष, सुनील कुमार, आदर्श, दिव्यांश गोयल, अंजली ठाकुर, समीक्षा शर्मा, प्रिया ठाकुर, शुभम ठाकुर, शशांक ढटवालिया, कोमल मेहता, अंशुल गर्ग, शाशवत शर्मा, अभिनव गेविन, वर्तिका, प्रियंका, नितिन वर्मा, आदित्य, आस्था, कनक प्रिया, अनुष्का शर्मा, शीतल ठाकुर, आदित्य शर्मा, ऋषव शर्मा, युगल, निकिता ठाकुर, शिवानी, निशांत ठाकुर, अभिलाष ठाकुर और साहिल को मिल पाया है। छात्रों को लैपटॉप प्रधानाचार्य रविंद्र पुरी और सुरेंद्र ठाकुर ने वितरित किए। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें प्रोत्साहित भी किया। छात्रों की इस उपलब्धि के लिए उनके अभिभावकों को भी बधाई दी तथा अन्य छात्रों को भी शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App