गुरु स्टडी सेंटर के 20 युवा पहनेंगे हरी वर्दी

धर्मशाला –गुरु स्टडी सेंटर धर्मशाला में आर्मी भर्ती क्लर्क का प्रशिक्षण प्राप्त करके आठ छात्रों ने अपने सपने को साकार किया है। अभी हाल में आर्मी जीडी भर्ती में भी 20 छात्रों का चयन हो चुका है। लगातार बेहतर परिणाम देने वाले छात्रों ने अपना, माता-पिता व क्षेत्र सहित गुरु स्टडी सेंटर का नाम भी रोशन किया है। गुरु स्टडी सेंटर के डायरेक्टर रिशाद मोहम्मद ने अपनी टीम सहित सभी छात्रों को बधाई देते हुए आगामी समय के लिए शुभकामनाएं दी हैं। आर्मी कलेरिक्ल में चयनित हुए उम्मीदवारों में अंकुश जसवाल पुत्र रमेश चंद निवासी सदवान नूरपुर, सचिन बुटेल पुत्र रूप सिंह टांडा पालमपुर, रोहित नाग पुत्र कश्मीर सिंह डगवार धर्मशाला, नितिन कुमार पुत्र सुरेश ठाकुर मनेड़ चैतडू धर्मशाला, सौरभ ठाकुर पुत्र देव कुमार ठाकुर निवासी चंदपुर पालमपुर, आकाश चौधरी पुत्र प्यारे लाल गांव धलूं नगरोटा बगवां, पंकज गुलेरिया पुत्र चत्तर सिंह निवासी जवाली व अनिल कुमार पुत्र करनैल सिंह सिंहुता चंबा का चयन हुआ है। गुरु स्टडी सेंटर के लगातार बेहतरीन रिजल्ट आ रहे हैं। इससे पहले पुलिस, आर्मी और अब कलेरिक्ल में भी बेहतरीन परिणाम सेंटर ने दिया है। डायरेक्टर रिशाद मोहम्मद ने बताया कि सेंटर में अब टीजीटी, जेबीटी, एलटी भर्ती परीक्षा, कंडक्टर भर्ती व पुलिस भर्ती परीक्षा के बैच भी शुरू कर दिए गए हैं। साथ ही इस सत्र से एनडीए, टीजीटी मेडिकल, नान मेडिकल व अन्य प्रतियोगी कक्षाएं भी शुरू की जा रही हैं।