गेहूं के समर्थन मूल्य में 65 रुपए बढ़ोतरी

By: Feb 26th, 2020 12:02 am

देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में रबी खरीद सत्र 2020-21 की समीक्षा की। उन्होंने गेहूं क्रय का समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि किसानों को अधिकतम मूल्य एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों, यह हमारा प्रयास होना चाहिए। गत वर्ष प्रदेश में गेहूं का समर्थन मूल्य 20 रुपए बोनस के साथ कुल 1860 रुपए प्रति क्विंटल था, जिसमें इस वर्ष 65 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान हो इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। गेहूं किसानों को समय पर भुगतान हेतु उन्होंने 150 करोड़ की धनराशि खाद्य विभाग को दिए जाने की भी स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने समय पर गेहूं क्रय केंद्रों की स्थापना, सीमांत क्षेत्रों के साथ ही कुंभ के दृष्टिगत हरिद्वार में भंडारण क्षमता बढ़ाए जाने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान सभी संबंधित विभागों से इस संबंध में प्रभावी कार्य योजना बनाकर आपसी समन्वय से कार्य योजना बनाने को कहा। उन्होंने किसानों को समय पर भुगतान के साथ ही क्रय केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के भी संबंधित विभागों को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने ऑर्गेनिक गेहूँ के उत्पादन एवं इस क्षेत्र में कार्य कर रहे किसानों को भी आवश्यक सहयोग दिये जाने की बात कही। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने खाद्य विभाग, सहकारिता एवं नैफेड के माध्यम से कुल 174 क्रय केंद्रों तथा आवश्यकतानुसार नए बोरों के क्रय किए जाने पर सहमति प्रदान की। सचिव खाद्य  ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश में वर्ष 2020-21 में 327000 हेक्टेयर में गेहूँ की बुआई तथा 960000 मीण्टन गेहूँ के उत्पादन का लक्ष्य है। उ उन्होंने बताया कि रबी विपणन सत्र 2020-21 में 2ण्00 लाख मीण्टन गेहूँ के संग्रहण हेतु लगभग 2.00 लाख मींटन भंडारण क्षमता की आवश्यकता होगी। विभाग के पास विभागीयध्राज्य भंडारण निगम-केंद्रीय भंडारण निगम से किराये पर ली गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App