गैस की बढ़ी कीमतों को वापस ले सरकार

By: Feb 15th, 2020 12:18 am

महिला कांग्रेस कमेटी मंडी ने बढ़ती महंगाई को लेकर उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

मंडी –महिला कांग्रेस कमेटी मंडी ने बढ़ती महंगाई और गैस बढ़ोतरी को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार से महंगाई पर तुरंत लगाम लगाने की मांग की है। महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सह सचिव चंपा ठाकुर ने कहा कि देश में पहले से ही महंगाई के हालात बने हुए हैं। रसोई का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। पहले प्याज के दामों ने महिलाओं को रूलाया और अब भारत सरकार द्वारा एक साथ गैस सिलेंडर के मूल्य में प्रति 149 रुपए की बढ़ोतारी की गई है। यह महंगाई की सीधी मार महिलाओं की रसोई पर पड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधान नरेंद्र मोदी बढे़ हुए दाम तुरंत वापस लें। सरकार रसोई गैस की कीमतों व रोजमर्रा के सामान जैसे दालों और तेल की कीमतों पर भी लगाम लगाएं। जिससे सरकार की उज्ज्वला योजना सही में सच हो सके। उन्होंने कहा कि गैस बढ़ोतरी के कारण महिलाओं को अब जंगलों का रूख करना पड़ेगा। जिससे जंगलों का दोहन दोबारा शुरू होगा। इस वृद्धि के बाद तो यही लग रहा है कि मोदी सरकार द्वारा उज्ज्वलता योजना के तहत पांच करोड़ रसोई गैस आबंटन मात्र एक छलावा है। उज्ज्वला योजना महिलाओं की आंसुओं से मुक्ति मंथन को लेकर आरंभ की गई थी, परंतु गैस दाम वृद्धि ने महिलाओं को रोने पर विवश कर दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App