गौरी को चुना स्पार्क ऑफ दि डे

दुग्गल पब्लिक स्कूल में जमा दो के विद्यार्थियों के लिए जमा एक के विद्यार्थियों ने दी विदाई पार्टी

पांवटा साहिब-पांवटा साहिब के दुर्गा कालोनी स्थित दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल में जमा दो के विद्यार्थियों के लिए जमा एक कक्षा के विद्यार्थियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन अमर सिंह शर्मा ने की। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य आरके दुग्गल, एसएमसी प्रधान ओम प्रकाश, सदस्य आशा शर्मा, ब्रह्मनंद शर्मा व उपप्रधानाचार्य नरेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। विभिन्न राउंडस के बाद जमा दो की अन्नया को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। प्रबल नेगी मिस्टर फेयरवेल बने। इसके अतिरिक्त पर्सनेलिटी बुशरा नसरीन मिस्टर पर्सनेलिटी, अमन स्पार्क ऑफ दि डे गौरी ठाकुर को चुना गया। इस दौरान बच्चों ने डांस, हास्य नाटिका, भांगड़ा, लोक नृत्य और टाइटल्स आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य आरके दुग्गल ने अपने संदेश में कहा कि विद्यालय में रहते हुए जो भी अनुशासन बच्चों ने दिखाया है वह सराहनीय है तथा स्कूल स्तर तक ही अध्यापक प्यार या मीठी डांट द्वारा बच्चों में सुधार करते हैं। अगले स्तर पर बच्चों को खुद ही संभलना होगा। बच्चों को स्वयं अपना ध्यान रखना होगा।