ग्रामीणों के आरोपों की करें जांच

By: Feb 28th, 2020 12:22 am

सीसीआई खदान-रोप-वे विवाद को लेकर एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने ली बैठक, समस्याएं सुनने के बाद निर्देश किए जारी

पांवटा साहिब – भारत सरकार के उपक्रम सीमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया के राजबन सीमेंट प्लांट की खदान और रोप-वे को लेकर उपजा विवाद को सुलझाने के लिए सिरमौर प्रशासन ने मध्यस्थता की है। गुरुवार को एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में कंपनी प्रबंधन और ग्राम मानल विकास समिति के बीच बैठक हुई। बैठक में मानल के ग्रामीणों की शिकायतें और कंपनी का पक्ष सुनने के बाद एडीसी ने विभिन्न विभागों को आरोपों की जांच के निर्देश दिए हैं, जबकि सीसीआई से नाराज ग्राम मानल विकास समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी और विसंगतियों को दूर नहीं किया गया तो वह रोप-वे की मरम्मत का कार्य नहीं करने देंगे। गौर हो कि खदान के आसपास के ग्रामीणों और कंपनी प्रबंधन में पिछले कई महीनों से तनातनी चल रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सीसीआई की खदान पर हो रही हैवी ब्लास्टंग से उनके घरों में दरारें आ गई हैं। घर टूटने और धंसने शुरू हो गए हैं। खदान से उड़ने वाली धूल की वजह से आसपास के लोग दमे जैसी बीमारी से ग्रसित हो गए हैं। यही नहीं प्राकृतिक पानी के स्रोत भी गायब होते जा रहे हैं। ग्राम मानल विकास समिति ने आरोप लगाए हैं कि सीसीआई के प्लांट में रोजगार के लिए स्थानीय युवाओं को दरकिनार किया जाता है। इस संबंध में समिति ने सिरमौर उपायुक्त से शिकायत की थी। बैठक में भी ग्रामीणों ने समस्याओं का ब्योरा प्रशासन और कंपनी प्रबंधन के समक्ष रखा। समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह चौधरी ने स्पष्ट कर दिया कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई और हालात नहीं सुधरे तो ग्रामीण सीसीआई के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे और रोप-वे नहीं चलने देंगे। उल्लेखनीय है कि लगभग 21 दिन पहले प्लांट को पत्थर सप्लाई करने का माध्यम रोप-वे खराब हो गया था। ऐसे में मानल गांव के लोग रोप-वे की मरम्मत के लिए कंपनी के लोगों को अपने खेतों से होकर नहीं जाने दे रहे हैं, जिसकी वजह से पिछले 21 दिनों से प्लांट को पत्थर की सप्लाई ठप्प है और प्लांट स्टॉक के सहारे चल रहा है। रोप-वे बंद होने से कंपनी को लाखों का नुकसान हो रहा है। बता दें कि समिति की शिकायत के बाद डीसी सिरमौर डा. आरके परुथी ने एडीसी सहित पांवटा प्रशासन को ग्रामीणों और फैक्ट्री प्रबंधन के साथ बैठक के निर्देश दिए थे। सीसीआई कंपनी के सभागार में संपन्न हुई बैठक के दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और कंपनी प्रबंधन के समक्ष शिकायतें रखी। साथ ही कंपनी प्रबंधन ने ग्रामीणों के सवालों के जवाब भी दिए। बैठक के दौरान एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा सहित पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा, तहसीलदार कपिल तोमर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक्सईएन एके शारदा व डीएसपी सोमदत्त सहित कमरऊ तहसीलदार मनमोहन जिस्टु व माइनिंग इंस्पेक्टर आदि भी मौजूद रहे। एडीसी ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों और कार्य में विसंगतियों की जांच की जाए और जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय को सौंपी जाए। साथ ही उन्होंने कंपनी प्रबंधन और सैकड़ों लोगों से आग्रह किया कि हजारों लोगों की आजीविका का साधन सीसीआई सीमेंट प्लांट को लंबे समय तक चलाए रखने में सहयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App