ग्रामीणों ने बंद की भरमौत सड़क

By: Feb 25th, 2020 12:16 am

पीडि़तों ने पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से मार्ग को खोलने की लगाई गुहार, लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

बंगाणा –उपमंडल बंगाणा की अरलू पंचायत के भरमौत वार्ड के सैकड़ों लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल बंगाणा में कैबिनट मंत्री वीरेंद्र कंवर से मिला। उनका एजेंडा गांव भरमौत को मुख्य सड़क में पड़े बड़े-बड़े गड्ढे को बंद करवाना था। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क से मुख्य मार्ग जो भरमौत गांव के लिए जाता है, उस सड़क के गांववासियों ने सड़क को बंद करके ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न कर दी है। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर कई बार पंचायत एवं लोकनिवि द्वारा करोड़ों का धन खर्च किया है। कई वर्षों से इस सड़क पर जनता का आना जाना भी है। लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस सड़क को रोक दिया गया है। इस रास्ते को जल्द खुलवाया जाए। अगर यह रास्ता नहीं खुलवाया गया तो कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। जिसकी जिम्मेदारी अब ग्रामीणों की नहीं होगी। ग्रामीणों में कर्मचारी नेता मोहिंद्र राणा, कुलदीप कुमार, बलबीर चंद, रामलाल, राज कुमार मनोहर लाल आदि दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि जिन लोगों ने इस सड़क को बंद किया है, वह भी किसी के रास्ते पर जाते होंगे। अगर सरकार हर घर हर गांव को सड़क से जोड़ने का प्रयास कर रही है। कुछ ऐसे तत्त्व सरकार की इस बड़ी योजना को सार्थक करने की बजाय उसे गर्त में डालने का प्रयास कर रहे है। भरमौत के समस्त ग्रामीणों ने कैबिनट मंत्री वीरेंद्र कंवर से मांग की है कि जल्द इस सड़क को खुलवाया जाए। कैबिनट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस बड़ी समस्या का संज्ञान लेते हुए बंगाणा प्रशासन को दायित्व देते हुए पुलिस फोर्स के साथ सड़क खुलवाने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों को कडे़ निर्देश जारी करते हुए कहा कि सोमवार को दोपहर तक सड़क पर आवाजाही शुरू होनी चाहिए।॒ सोमवार को भरमौत के सैंकड़ों लोग मौके पर बैठे रहे, लेकिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। न ही सड़क खुली।॒

400 परिवारों को जोड़ती है यह सड़क

मुख्य सड़क से जुड़ी भरमौत की सड़क चार सौ परिवारों को जोड़ती है। इस सड़क पर दो मिल्क डेयरी फॉर्म भी है। जो रोजाना क्विंटलों के हिसाब से दूध बंगाणा में बेचने के लिए आते है। घास एवं तूड़ी लेकर घर जाते है। अगर इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ, सड़क बंद रही, तो डेयरी फॉर्म के लोगों का बहुत नुकसान होगा।॒

सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ हुए हैं स्वीकृत

सड़क की सुविधा के लिए कैबिनट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गांववासियों की सुविधा के लिए दो करोड़ सड़क के सुधारीकरण के लिए स्वीकृत किए है। लेकिन कुछ लोग सुविधा देने की बजाय अड़ंगा डाल रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App