घुमारवीं में गेहूं पर पीले रतुए का अटैक

By: Feb 25th, 2020 12:22 am

गांवों में बड़ा बीमारी का प्रकोप, फसल बर्बाद होने के डर से किसान परेशान, कृषि विभाग की टीम ने किसानों को दिए टिप्स

घुमारवीं –घुमारवीं में गेहूं की फसल पीला रतुआ रोग की चपेट में है। इस बीमारी से किसानों को अपनी फसल बर्बाद व प्रभावित होने की चिंता सताने लगी है। पीला रतुआ रोग से बचाव के लिए कृषि विभाग की टीम गांवों का दौरा कर किसानों को टिप्स दे रही है। घुमारवीं  के कई गांवों में गेहूं की फसल पर पीला रतुआ रोग का प्रकोप है। कई जगह तो हालत इतने बिगड़ गए हैं कि किसानों को मेहनत भी वापस मिलने की उम्मीद नहीं है। कृषि विषयवाद विशेषज्ञ डा. रवि शर्मा के नेतृत्व में कृषि अधिकारियों ने कई इलाकों का दौरा कर किसानों को इसके बचाव के टिप्स दिए। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि अगर कहीं भी ऐसी बीमारी होने का पता चले तो तुरंत नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क कर बचाव के लिए दवाइयां लें। रोग की रोकथाम के लिए टिल्ट 60 एमएल 60 लीटर पानी में एक बीघा में स्प्रे दोपहर बाद साफ  मौसम में करें। जिन खेतों में यह बीमारी लगी हुई है उनमें करीब 10 या 12 दिनों के बाद एक बार दोबारा इस दवाई का स्प्रे करने की सलाह दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि दो वर्ष पहले भी इस बीमारी के कारण किसानों की गेहूं की फसल काफी तबाह हो गई थी। बताते चलें कि फरवरी माह के दौरान मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाता है। कभी मौसम अधिक गर्म हो जाता है और कभी ठंडा हो जाता है। इस तरह के मौसम में गेहूं की फसल यलो रस्ट की चपेट में आने की संभावनाएं अधिक हो जाती हैं। यलो रस्ट के दौरान गेहूं की पत्तियोंं पर पीलियां धारियां आ जाती हैं। इससे किसानों की गेहूं की फसल यलो रस्ट की चपेट में आने से बर्बाद हो जाती है। उधर, घुमारवीं कृषि विभाग के एसएमएस डा. रवि शर्मा का कहना है कि इन दिनों इस बीमारी को लेकर फिल्ड स्तर विभाग के कृषि विकास अधिकारी व कृषि प्रसार अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों को इस संबंध में जागरूक कर उन्हें दवा के प्रयोग के बारे में बताया जा रहा है। पिछले दिनों कृषि अधिकारियों ने पट्टा, सोहल, कठलग, बद्धाघाट, पलासला सहित अन्य गांवों का दौरा किया था। गेहूं की फसल को पीला रतुआ रोग से बचाने के टिप्स दिये हैं। इस दौरान उनके साथ आत्मा से डा. रवि शर्मा व सुदर्शन चंदेल उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App