चंबा में ग्रामीण की जली हुई लाश

सुबह मजदूरी करने गए व्यक्ति का रात को मिला शव

चंबा – ग्राम पंचायत पुखरी में ग्रामीण की जली हुई लाश मिली है। मृतक की पहचान नागरमल वासी गांव पुखरी के तौर पर हुई है। पुलिस ने गुरुवार को मृतक के शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है। फिलहाल नागरमल का आग की चपेट में आना अभी तक पहेली बना हुआ है। जानकारी के अनुसार नागरमल बुधवार को रोजाना की भांति घर से मेहनत-मजदूरी के लिए पुखरी गांव को निकला था, मगर देर शाम तक नागरमल के घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश आरंभ की। इसी दौरान घर के समीप ही नागरमल का जला हुआ शव पड़ा मिला। परिजनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी बीच घटना की सूचना सदर पुलिस थाना को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर आकर घटनास्थल का निरीक्षण कर नागरमल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज चंबा भिजवाया। पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने नागरमल की मौत को लेकर अभी तक किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।