चंबा में बदला मौसम का मिजाज

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

विभाग का पूर्वानुमान, आज तल्ख तेवर दिखाएगा अंबर

चंबा – करीब दो सप्ताह तक खिली प्रचंड धूप के बाद पहाड़ी जिला चंबा में मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दी है। बुधवार को दिन के वक्त आसमान में बादल छाने के साथ हल्की धूप खिली रही, वहीं दोपहरबाद आसमान काले बादलों से ढक गया, जिससे जिला के पहाड़ों पर हल्की बारिश होने, वहीं निचले क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलने से ठंड का माहौल बनने लगा है। उधर, मौसम विशेषज्ञों की माने तो चंबा सहित इसके अन्य क्षेत्रों में आगामी दो दिनों तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। वहीं पिछले दो सप्ताह से चंबा सहित इसके विभिन्न क्षेत्रों में खिल रही प्रचंड़ धूप से दिन के समय चंबा का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। ऐसे में मैदानी क्षेत्रों में दिन के वक्त गर्मी का अहसास होने लगा था। वहीं, तापमान में बढ़ोतरी होने से सुबह के वक्त जनजातीय क्षेत्रों के अलावा पहाड़ी क्षेत्रों एवं नदी-नाले किनारे पड़ने वाले कोहरे में भी काफी कमी आई थी। लिहाजा, दिसंबर एवं जनवरी माह से ठिठुरन भरी ठंड की चपेट झेल रहे उक्त क्षेत्रों में बसने वाले लोगोें ने भी राहत ली है। बारिश बर्फबारी से बंद पड़ी कबायली एवं जिला के दुर्गम एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में विभिन्न तरह की सुविधाएं भी लगभग बहाल हो गई हैं। उधर, मौसम की भविष्यवाणी के चलते फिर लोगों का दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App