चक्का जाम…और नारे ही नारे

हल्ला बोल… दियोली सहकारी सभा में महाघोटाले को लेकर लोगों ने खोला मोर्चा

गगरेट,दौलतपुर चौक –कृषि सहकारी सभा दियोली में हुए महाघोटाले की कई महीने बाद भी परतें न उधड़ने के चलते सभा के खाताधारकों का सब्र का बांध रविवार को टूट गया। सभा के सैकड़ों खाताधारक रविवार को सड़क पर उतर आए और गगरेट-दौलतपुर चौक मार्ग को पूर्णतया जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध उग्र नारेबाजी की। सभा की प्रबंधन समिति का भी आरोप है कि तीन नवंबर को उक्त मामला जनमंच में उठाने पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने उक्त मामला राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के सुपुर्द करने का ऐलान किया था लेकिन उसके तीन माह बाद भी मामला विजिलेंस विभाग के पास नहीं पहुंचा है। हालांकि बाद में एसएचओ इंस्पेक्टर हरनाम सिंह द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए लेकिन उन्होंने पंद्रह दिन के भीतर उचित कार्रवाई न होने पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम की धमकी दे डाली है। कृषि सहकारी सभा दियोली में हुए ग्यारह करोड़ सत्तर लाख रुपए के घोटाले को उजागर हुए छह माह से अधिक का समय हो जाने के बाद भी न तो सहकारिता विभाग इस मामले का पटाक्षेप कर पाया है और इस मामले में पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। हालांकि अपने खून पसीने की कमाई पर पानी फिरता देख यहां के खाताधारक कई जगह गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इस मामले में कोई उचित कार्रवाई होती न देख अब खाताधारक भी उग्र होने लगे हैं। रविवार को कृषि सहकारी सभा के सैकड़ों खाताधारक कृषि सहकारी सभा के मुख्य गेट के समक्ष एकत्रित हो गए और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के आश्वासन के बावजूद मामला विजिलेंस विभाग को हस्तांतरित न होने के चलते गगरेट-दौलतपुर चौक सड़क मार्ग को जाम कर डाला। चक्का जाम की सूचना मिलते ही एसएचओ गगरेट दलबल सहित पहुंचे और आपात स्थिति से निपटने के लिए दौलतपुर चौक चौकी से पुलिस बल मंगवा लिया। एसएचओ के आश्वासन के बाद ही उग्र खाताधारक शांत हुए।