चार साल में नहीं बना 400 मीटर रास्ता

सरकाघाट – उपमंडल सरकाघाट की ग्रांम पंचायत पौंटा के गांव अपर बरोट में दलित बस्ती के लिए गत चार सालों से रास्ता नहीं  बन पाया है । इस मामले को लेकर  प्रतिनिधि मंडल ने रमेश कुमार की अध्यक्षता में एसडीएम जफर इकवाल से मिला व मांग पत्र सौंपा,  जिसमें उन्होंने कहा है कि सोसायटी से लेकर दलित बस्ती तक जो रास्ता है बरसात में खड्ड  का रूप धारण कर लेता है और इस रास्ते पर चलना मुश्किल ही नहीं, बल्कि जोखिम भरा रहता है । इसी रास्ते के निर्माण के लिए ग्रामीण पिछले चार वर्षों से  पंचायत के चक्कर काट रहे हैं। इस पर पंचायत प्रतिनिधि आज और कल करते करते चार वर्ष बिता चुके हैं, लेकिन यह रास्ता नहीं वन पाया। पंचायत प्रतिनिधियों के टाल-मटोल रवैये से दलित बस्ती अपर बरोट के 22 परिवार परेशानियों का सामना कर रहे हैं, जबकि आसपास के गांव में रास्तों को पक्का किया जा चुका है, लेकिन पंचायत द्वारा दलित बस्ती के साथ भेदभाव किया जा रहा जो सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से एसडीएम से मांग की है कि सोसायटी कार्यालय से दलित बस्ती तक रास्ते को पक्का कर पानी की निकासी के लिए  नाली बनाने के लिए  जल्द से जल्द पंचायत प्रधान को निर्देश दिए जाएं, ताकि पिछले चार वर्षों से परेशानी झेल रहे 22 दलित परिवारों के लोगों को राहत मिल सके।  इस मौके पर रमेश, चुन्नि लाल, रोशन, राकेश, अरुण कुमार और अमर सिंह आदि मौजूद रहे।  उधर, ग्राम पंचायत पौंटा की प्रधान शकुंतला देवी ने कहा कि छह माह पुर्व 1450 बोरी सिंमेट बुक करवा दी है, जैसे ही सीमेंट मिलेगा रास्ते का काम शुरू कर दिया जाएगा

बैंक बंद, लोग परेशान

धर्मपुर। बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल से धरमपुर उपमंडल भी धर्मपुर उपमंडल भी अछूता नहीं रहा है। यहां पर मंडल मुख्यालय पर स्थित एसबीआई बैंक की शाखा पर भी ताला लटका रहा, जिस कारण उपभोक्ताओं को लेनदेन करने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। धर्मपुर व्यापार मंडल के प्रधान राज कुमार सोनी ने बताया कि बैंक की इस हड़ताल से व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनका व्यापार प्रभावित हुआ है। ग्राहकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राहकों में रोशन लाल, कृष्ण चंद, प्रेम चंद, राजमल का कहना है कि लेनदेन के लिए सोमवार का इंतजार करना पड़ेगा।