चीनी अर्थव्यवस्था को 0.4 फीसदी नुकसान

रियाद – अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण चीन की अर्थव्यस्था को इस साल कम से 0.4 प्रतिशत और वैश्विक अर्थव्यवस्था को 0.1 प्रतिशत का नुकसान होने की बात कही है तथा यह भी चेताया है कि यदि वायरस के प्रसार को को नियंत्रित करने में देरी हुई, तो आर्थिक नुकसान अधिक हो सकता है। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीना जॉर्जीवा ने कहा कि यदि कोरोना वायरस का चीन की अर्थव्यवस्था पर बेहद कम असर हुआ तब भी उसके जीडीपी की विकास दर अनुमान से 0.4 फीसदी कम रहेगी। स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर और अधिक नुकसान हो सकता है।