चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2592 हुई, 77150 संक्रमित

By: Feb 24th, 2020 10:55 am
 

चीन में महामारी का रूप अख्तियार कर चुके कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,592 और संक्रमितों की संख्या 77,150 हो गई है।चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की तरफ से सोमवार को जारी नये आंकड़े में यह जानकारी दी गई। आयोग के अनुसार अब तक 24,734 लोगों का स्वास्थ्य ठीक हो गया है। वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित 49,824 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 9,915 की हालत गंभीर बनी हुयी है।आयोग के मुताबिक चीन में पिछले 24 घंटों में इस वायरस के 409 नए मामलों की पुष्टि हुयी है और करीब 150 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से अधिकतर मामले हुबेई प्रांत के हैं।गौरतलब है कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में गत वर्ष दिसंबर के अंत में सामने आया था और अब यह देश के 31 प्रांतों में फैल चुका है। मौजूदा समय में कोरोना वायरस भारत सहित दुनिया के 26 से अधिक देशों में फैल चुका है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App