चोरों ने उड़ाई सरोह की नींद

उपमंडल बंगाणा में लगातार हो रही वारदातों से सहमे लोग

बंगाणा-उपमंडल बंगाणा के सोल्हसिंगीधार के सरोह में पिछले दस दिनों से चोरियों व लूटपाट की घटनाओं से गांववासी सहमे हुए है। शातिरों द्वारा क्षेत्र में एक दर्जन के करीब वाहनों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर डाले हैं। आए दिन वाहन क्षतिग्रस्त होने की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर मौका पर जाकर कार्रवाई आरंभ की और लोगों द्वारा पकड़े गए तीन लोगों से संदेह के आधार पर पूछताछ भी की। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को रिहा कर दिया। जिससे लोग भड़क उठे। लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर रोष जताया है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर शातिरों को गिरफ्तार नहीं किया तो उन्हें उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बताते चले कि क्षेत्र में 12 फरवरी 2020 को कुछ शातिरों द्वारा तीन बाइक, एक पिकअप को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस दौरान शातिरों ने पिकअप ट्राले का लॉक तोड़कर स्टेयरिंग का लॉक तक तोड़ दिया था और उसे चोरी करने का प्रयास किया था, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए थे। इसके बाद 20 फरवरी को फिर से शातिरों ने एक आल्टो कार, पिकअप एवं तीन बाइक को बुरी तरह से तोड़ डाला था। तीनों बाइकों को ट्राले में रखकर ले जाने का प्रयास किया था, लेकिन ट्राला स्टार्ट नहीं हो पाने के चलते वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए थे। इन घटनाओं के चलते ग्रामीणों ने पुलिस के पास भी शिकायतें दर्ज करवाई थी। शिकायत देने के बाद जब ग्रामीण घर आ रहे थे तो ग्रामीणों ने संदेश के आधार पर तीन लोगों को पकड़ा था। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौका पर पहुंचकर तीनों लोगों से पूछताछ की और बाद में छोड़ दिया था। इस संबंध में बंगाणा थाना के प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।