चौहटा बाजार-सेरी मंच पर सामान की लोडिंग-अनलोडिंग को लेकर अधिसूचना जारी

By: Feb 1st, 2020 12:15 am

मंडी –मंडी शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने और थोक विक्रेताओं को पेश आ रही समस्याओं के निदान के लिए शहर में मालवाहक वाहनों से सामान उतारने व चढ़ाने की उपयुक्त व्यवस्था को लेकर अधिसूचना जारी की है। जिला दंडाधिकारी ऋग्वेद ठाकुर द्वारा जारी अधिसूचना में चौहटा बाजार चौक, एसबीआई गेट और सेरी मंच के सामने मालवाहक वाहनों से सामान उतारने व चढ़ाने (लोडिंग-अनलोडिंग) के लिए स्थान और समय निर्धारित किए गए हैं। अधिसूचना के मुताबिक चौहटा बाजार चौक (डाकघर मार्ग) पर एक ट्रक, भारतीय स्टेट बैंक के गेट के समक्ष रेलिंग के साथ एक ट्रक, सेरी मंच के सामने (दाईं तरफ) तीन ट्रक लोडिंग-अनलोडिंग के लिए चिन्हित स्थलों पर पार्क किए जा सकते हैं। इन निर्धारित स्थानों पर मालवाहक वाहनों से गर्मियों में 16 मार्च से 14 नवंबर तक रात दस से सुबह छह बजे और सर्दियों में 15 नवंबर से 15 मार्च तक रात नौ से सुबह सात बजे तक सामान उतारा व चढ़ाया जा सकेगा। ऋ ग्वेद ठाकुर ने कहा कि उक्त स्थानों पर कोई भी ट्रक चिन्हित क्षेत्र से बाहर पार्क किया गया तो पुलिस द्वारा उसका चालान कर दिया जाएगा। निर्धारित समय से पहले और बाद में यहां कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जा सकेगा। अति विशिष्ट व्यक्तियों एवं अन्य सरकारी कार्यक्रमों के दौरान जिला प्रशासन इस अधिसूचना को रद्द कर सकता है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App