छह झुग्गियां राख…चार सिलेंडर ब्लास्ट

By: Feb 18th, 2020 12:23 am

खड़ा डंडा रोड पर अचानक भड़की लपटों ने मचाई तबाही, आठ लाख रुपए का नुकसान, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू

धर्मशाला –जिला मुख्यालय धर्मशाला के खड़ा डंडा मार्ग पर पूर्व विधायक के घर के पास छह प्रवासी लोगों की झुग्गियां सोमवार दोपहर जलकर राख हो गई। आग इतनी भयानक तरीके से भड़की की झुग्गियों में रखे  छह सिलेंडरों में से चार में विस्फोट हो गए। हालांकि समय रहते सभी लोगों के दूर भाग जाने से किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तथा दो सिलेंडर व अन्य रिहायशी इलाकों को जलने से बचा लिया। इस अग्निकांड में  पहले चरण में आठ लाख रुपए के नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। वहीं, प्रशासन की ओर से सभी पीडि़त लोगों को तीन हज़ार रुपए फौरी राहत प्रदान की गई है। धर्मशाला के  खड़ा डंडा रोड में रहने वाले जांगलू दास, सूरज, भोगी लाल, प्रह्लाद राम व  हेमंत कुमार जो कि सभी राज्य छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासी हैं। पिछले 25 वर्षों से यहां पर झुग्गी-झोंपड़ी बनाकर धर्मशाला में रहते थे एवं परिवार सहित  मजदूरी करते थे। सोमवार दोपहर को अचानक झुग्गियों में आग लग गई, जिसके कारण सारा सामान  राख हो गया है। अभी तक आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है, लेकिन आरंभिक तौर पर शार्ट सर्किट होने की बात कही जा रही है। झुग्गियों में आग लगने के समय कोई भी मजदूर या इनके परिवार का सदस्य मौजूद नहीं था। उधर, फायर आफिसर धर्मशाला स्वरूप कुमार चौधरी ने बताया कि दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App