छह महीने बाद खुले स्कूल

By: Feb 25th, 2020 12:02 am

जे एंड के में लंबे शीतकालीन अवकाश, अनुच्छेद 370 हटाने के बाद बंद थे विद्यालय

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में छह महीने के बाद सोमवार को सरकारी और प्राइवेट स्कूल सहित सभी शैक्षणिक संस्थान खुले। प्रदेश में पांच अगस्त से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद प्रतिबंध और बंद के  कारण सामान्य जीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। इसके बाद सरकार ने स्कूलों में तीन महीने के लंबे शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी। कश्मीर और घाटी के अन्य हिस्सों के स्कूलों में छात्रों का शोर सुनाई गई जो स्कूलों में छात्र रंगीन वर्दी और उनके अभिभावक उनके साथ देखे गये। आज सुबह स्कूल बसों की इंतजार में बस स्टैंड पर बच्चे और उनके अभिभावक बसों का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। छह महीने तक घर पर रहने के बाद छात्र स्कूल आने के लिए उत्सुक हो रहे हैं। श्रीनगर के नगर निगम के स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगी जबकि कश्मीर के शेष हिस्सों में समय साढ़े 10 बजे से अपराह्न साढ़े तीन बजे तक रहेगा। कश्मीर के शिक्षा निदेशक मोहम्मद यूनीस मलिक ने बताया कि पिछले वर्ष छात्रों ने अपने साहस को परिचय दिया और अब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनका साथ दें और उनके पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करना होगा। फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध उपलब्धि के लिए शैक्षणिक योजनाओं का पालन करने के नजर रखते हुए नियमित स्कूलों का दौरा करें। केंद्र सरकार के पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में विभाजित करने और अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के बाद प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को सरकार ने बंद रखने का आदेश दिया। दो सप्ताह के शैक्षणिक संस्थानों को हालांकि चरणबद्ध तरीके से शीतकालीन राजधानी जम्मू और लद्दाख में फिर से खोल दिया गया, लेकिन घाटी में स्कूलों को बंद कर दिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App