छात्रों के विकास में शिक्षकों का अहम किरदार

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

सलूणी – उपमंडल मुख्यालय में निष्ठा कार्यक्रम के तहत आयोजित दूसरे चरण की पांच दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया। कार्यशाला के समापन मौके पर डिग्री कालेज सलूणी के सहायक प्रो डा. हेंमत पाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सहायक प्रो डा. तेज सिंह ठाकुर विशेषातिथि के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में गुणात्मक शिक्षा के लिए निष्ठा ट्रेनिंग को काफी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि छात्र के सर्वांगीण विकास में शिक्षक का अहम किरदार है। इस दौरान बीआरसीसी योगेश ठाकुर, नीरज भारद्वाज और मदन मोहन शर्मा ने भी प्रतिभागी अध्यापकों को संबोधित किया। बीपीईओ सलूणी किशन चंद, रत्न चंद, सपना, कमलेश, देवी प्रसाद, विजेंद्र व नारद आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस पांच दिवसीय कार्यशाला में सलूणी शिक्षा खंड के 150 अध्यापकों ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App