छात्रों ने जानी संसद की कार्यप्रणाली

सोलन शेड्स कालेज ऑफ लॉ में सजी युवा संसद, विभिन्न मुद्दों पर बहस

सोलन –शेड्स कालेज ऑफ लॉ में नेहरू युवा केंद्र सोलन द्वारा खंड स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेश कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ जिला युवा सेवा खेल अधिकारी ईरा प्रभात, एडवोकेट प्रदीप कंवर व अभिषेक ठाकुर, प्रोग्राम असिस्टेंट लेखराज कौशिक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वार दीप प्रज्वलित कर किया गया। शेड्स संस्थान के निदेशक नारायण सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में आए जिला युवा सेवा खेल अधिकारी ईरा प्रभात ने विद्यार्थियों को संसद की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत करवाया। विद्यार्थियों को पक्ष और विपक्ष में विभाजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखने का मौका मिला। जिसमें सीएए, एनसीआर, एनपीआर सहित अन्य मुद्दे शामिल रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को संसद की कार्यप्रणाली और विभिन्न वर्तमान मुद्दों के बारे जागरूक करना था। मुख्यातिथि डा. राजेश कश्यप ने अपने संबोधन में गौतम बुद्ध और स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी हुई महत्त्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला तथा साथ ही साथ ड्रग एब्यूज और इसकी रोकथाम के लिए युवाओं को अगवत करवाया। उन्होंने सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही नितियों और योजनाओं की जानकारी भी विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई। अंत में शेड्स संस्थान की अध्यक्ष सुनीता ठाकुर ने मुख्यातिथि, नेहरू युवा केंद्र का धन्यवाद किया।