छात्र ऐसे करें इंटरव्यू फेस

ऊना। हिमोत्कर्ष साहित्य-संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद ऊना द्वारा संचालित आईटीआई में रोजगार और करियर काउंसिलिंग पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आईटीआई की 28 लड़कियों ने भाग लिया। कार्यशाला में जिला रोजगार कार्यालय की ओर से मनोवैज्ञानिक और करियर काउंसलर कृति भारद्वाज ने बच्चों को व्यक्तित्व, बातचीत करने की कला, साक्षात्कार में जाने तथा करियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं, इससे पहले हिमोत्कर्ष के जिला अध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया, आईटीआई की उपप्रधानाचार्य रंजु बाला ने कृति भारद्वाज का यहां आने पर आभार जताया। कार्यशाला में रंजु बाला, मीना ठाकुर, निशा चौधरी, कार्यालय लिपिक ज्योति किरण, महिला मंच सचिव पूजा कपिला सहित अन्य मौजूद थे।