छोगटाली स्कूल के तीन छात्रों ने पास की एनएमएमएस की परीक्षा

नौहराधार-वर्ष 2019-20 राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोगटाली के तीन प्रतिभाशाली छात्र ज्योति प्रकाश, पीयुष ठाकुर व लविश ठाकुर को स्कॉलरशिप स्कीम एनएमएमएस की परीक्षा पास की। 2019 में अब इन तीन छात्रों को प्रतिमाह एक हजार रुपए सहायता के रूप में मिलेंगे यानी साल में 12 हजार रुपए मिलेंगे। यह स्कॉलरशिप नौवीं कक्षा से लेकर जमा दो कक्षा तक की पढ़ाई के लिए दी जाती है। बता दें कि एनएमएमएस परीक्षा ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए की जाती जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर व प्रतिभाशाली होते हैं। इस परीक्षा को लेने का मुख्य कारण यह भी है कि इसमें चयनित विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से सहायता दी जाए। हिमाचल के एससीईआरटी के द्वारा आयोजित की जाती है और यह स्कॉलरशिप परीक्षा आठवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्राओं के लिए आयोजित की जाती हैं। छोगटाली पाठशाला के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह, शारीरिक अध्यापक रामलाल सूर्या ने बताया कि इस पाठशाला से 2018-19 ली गई स्कॉलरशिप परीक्षा में भी छह छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। अब तक लगभग 25 से ज्यादा छात्र यह परीक्षा निकाल चुके हैं। जिन तीन छात्रों ने यह परीक्षा पास की है वह पढ़ाई में काफी होनहार छात्र हैं। उन्होंने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना व बधाई दी है।