छोटे उद्योगों के लिए प्रक्रिया होगी आसान

By: Feb 28th, 2020 12:06 am

नई दिल्ली – केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया सरल बना रही है। श्री गडकरी ने छोटे उद्योग क्षेत्र में उद्यमियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करने के बाद कहा कि कारोबार अनुकूल बनाने की मुहिम (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) के तहत छोटे उद्योग के पंजीयन और संचालन संबंधित प्रशासनिक प्रक्रियाएं सरल बनाई गई है। उद्योगों पर लगे प्रतिबंधों और शर्तों को कम से कम करने के प्रयास चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को देर शाम यहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने छोटे उद्योगों को पूंजी उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाएं हैं। इससे उन्हें आसान शर्तों और सस्ते ब्याज पर ऋण मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले छोटे उद्योगों को पूंजी बाजार में उतरना चाहिए और सार्वजनिक स्तर पर वित्त जुटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा छोटे उद्योगों के साथ है और उनकी बेहतरी के लिए तत्पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App