जनगणना के लिए सौंपी जिम्मेदारी

By: Feb 20th, 2020 12:02 am

उपायुक्त मुकेश कुमार बोले, प्रथम चरण में पहली से 15 मई तक हाउस लिस्टिंग होगी तैयार

पंचकूला2021 की जनगणना का कार्य सुचारू रूप से करने के लिए लघु सचिवालय स्थित सभागार में चार्ज अधिकारियों की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की। उपायुक्त ने कहा कि जनगणना का कार्य प्रगणकों द्वारा किया जाएगा। इसके लिए चार्ज अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्यशाला में प्रशिक्षण लें ताकि जनगणना का कार्य करने वाले प्रगणकों से कार्य करवाते समय किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर चार्ज अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इनमें कालका, मोरनी एवं पंचकूला तहसील स्तर पर और एक नगर निगम स्तर पर नियुक्त किया गया है। प्रथम चरण की जनगणना में पहली से 15 मई तक हाउस लिस्टिंग तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो मास्टर ट्रैनर को प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा 21 फील्ड ट्रैनर को भी प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही फील्ड ट्रेनर गांव स्तर पर तैनात किए जाने वाले प्रगणक एवं सुपरवाइजर को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रगणक द्वारा गांव के ब्लॉक स्तर पर नजरी नक्शे बनाने का कार्य किया जाएगा।  प्रगणक घरों को जोड़कर उनकी सूची तैयार करेंगे। उन्होंेने बताया कि इस बार मोबाइल एप के माध्यम से जनगणना की जाएगी जो पूर्ण रूप से डिजिटलाइज होगी और 31 मार्च तक हाउस नंबरिंग का कार्य पूरा किया जाना है। प्रत्येक प्रगणक को 150 से 200 घर या 650 से 800 लोगों की जनगणना का कार्य करना है। चार्ज अधिकारियों को शेड्यूल की पूरी जानकारी होनी चाहिए और वे निरिक्षण करते समय लॉकेशनए लाइन आदि की सही फिडिंग करवाए और मोबाइल एप में बैकअप डाटा अवश्य रखे। कार्यशाला में डा. रूचि गुप्ता, रमा ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया। अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिकए एसडीएम पंचकूला धीरज, एसडीएम कालका राकेश संधू, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, सभी तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App