जनता के हवाले दो करोड़ की सड़कें

By: Feb 21st, 2020 12:20 am

जोगिंद्रनगर में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने किया तीन सड़कों का उद्घाटन, कूट गांव को भी सुविधा से जोड़ने का किया ऐलान

जोगिंद्रनगर- मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद रामस्वरूप शर्मा ने जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा की उपस्थिति में जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र लगभग दो करोड़ रुपए की तीन सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण किए, जिनमें लगभग 51 लाख रुपए की लागत से नाबार्ड के तहत बनी कूट-खेतडू-चांदनी सड़क, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 57 लाख रुपए से निर्मित चौंतड़ा-टिकरी मुशैहरा तथा 78 लाख रुपए की लागत से निर्मित चौंतड़ा-पसल सड़क का उद्घाटन शामिल है। इन सड़कों के निर्मित हो जाने से लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा सुनिश्चित होगी। इस मौके पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अकेले जोगिंद्रनगर विधान सभा क्षेत्र में ही लगभग 200 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के कूट गांव को आजादी के 70 वर्षों बाद सड़क सुविधा सुनिश्चित हुई है, जिससे अब इस क्षेत्र के लोगों को भी आवागमन में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कूट-भड़ोल सड़क पर नाबार्ड के माध्यम से लगभग सवा छह करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम अमित मैहरा, बीडीओ विवेक चौहान, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग बीएम ठाकुर एसडीओ पीडब्ल्यूडी भरत कुमार विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App