जयराम ठाकुर ने की कांगड़ा की बल्ले-बल्ले

By: Feb 14th, 2020 12:22 am

मुख्यमंत्री ने करोड़ों के उद्घाटन और शिलान्यास कर जीता जनता का दिल; बहुतकनीकी संस्थान को नया प्रशासनिक भवन

कांगड़ा – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  ने गुरुवार को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के तहत 27.11 करोड़ रुपए की योजनाओं के भूमि पूजन व शिलान्यास किए तथा 15.59 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के उद्घाटन किए। जयराम ठाकुर ने उदघाटनों और शिलान्यासों की झड़ी लगाकर नगरकोट की जनता का दिल जीत लिया। साथ ही विपक्ष से एक साथ सारे मुद्दे छीन लिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने  5.54 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रशासनिक भवन  का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित लिफ्ट का उद्घाटन किया। पुराने एसडीएम कार्यालय में  67.43 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त आवासीय परिसर का शिलान्यास और 15.20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली कांगड़ा से गाहलियां वाया राजल, बोहड़क्वालू सड़क के सुधारीकरण और 223.31 लाख रुपए की लागत से मटौर-कोहाला सड़क के सुधारीकरण का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दो करोड़ रुपए की लागत से इच्छी-सहोड़ा-पैहग ढोढण टयाली-अब्दुल्लापुर-कांगड़ा सड़क के सुधारीकरण, 1.48 करोड़  रुपए की लागत से कोटक्वाला से जमानाबाद हरिजन बस्ती सड़क के सुधारीकरण का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही 6.50 करोड़  रुपए की लागत से बने राजकीय महाविद्यालय, तकीपुर के भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने 30.52 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र, जलाड़ी के भवन का शिलान्यास किया और 325.05 लाख रुपए की लागत से बनी संपर्क सड़क कटवाल-लाहड़ से रूहालकड़ का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने 180.15 लाख रुपए की लागत से ढुगियाल-झनियाकड़, राह,हार, झलाड़ी सड़क के सुधारीकरण, 117.83 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत, धमेहड़ से डुढणी बाग घट्टा सड़क के निर्माण और 223.04 लाख रुपए की लागत से डुढणी बाग घट्टा, धमेहड़ कुल्थी सड़क के निर्माण का भूमि पूजन किया। इस मौके पर बास्केटबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा उनके अंग संग रहे।

सीएम ने निभाए सारे वादे, काजल को दुष्प्रचार का जवाब

कांगड़ा – मुख्यमंत्री के कांगड़ा दौरे ने भाजपा में नया जोश भर दिया है। साथ ही विपक्षी दल कांग्रेस से सारे मुद्दे छीनकर उसे असहज कर दिया है। कांगड़ा भाजपा मंडलाध्यक्ष सतपाल सोनी, जिला महामंत्री रमेश बराड़ और पूर्व विधायक संजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा में विकास का नया अध्याय लिखा है। स्थानीय कांग्रसी विधायक पवन काजल सरकार पर लंबे समय से बेवजह दोषारोपण कर रहे थे। आए दिन प्रदेश सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे। काजल को उनके दुष्प्रचार का जवाब मिल गया होगा। बात चाहे तकीपुर कालेज की हो या फिर राजल और कोहाला जैसी सड़कों की, हर बात पर सरकार ने एक्शन लिया है। अब कांग्रेस विधायक काजल मुद्दाविहीन हो गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App