जलजनित रोगों की रोकथाम के टिप्स

आनी में अधिशाषी अभियंता आरके कौंडल ने लोगों को किया जागरूक

आनी-जलजनित रोगों की रोकथाम व इसके बचाव तथा पानी की गुणवत्ता के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को जल शक्ति विभाग आनी द्वारा जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत एकदिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एक्सईएन ईं. आरके कौंडल ने की। इस कार्यशाला में आनी खंड की विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों, महिला मंडलों तथा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों सहित लगभग 120 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर सर्वप्रथम उपस्थित लोगों को फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से पानी की गुणवत्ता जांचने की विधि को विस्तार से समझाया गया। कार्यशाला में एक्सईएन ईं. आरके कौंडल व सहायक अभियंता इर्ं. अप्रकाश भारद्वाज ने उपस्थित लोगों को बताया कि जल, प्रकृति का एक मुख्य घटक है, जिसके बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं। एक्सईएन आरके कौंडल व सहायक अभियंता प्रकाश भारद्वाज ने इस मौके पर लोगों को पानी की उपलब्धता, गुणवत्ता व जल जनित रोगों की रोकथाम के बारे में भी जागरूक किया। इस अवसर पर उनके साथ सहायक अभियंता दलाश नरेंद्र नेगी, स्वच्छता खंड समन्वयक विजेंद्रा ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता मोती लाल ठाकुर, पंकज संधू, पूजा, जीवन, अधीक्षक प्यारे लाल तथा तिलक ठाकुर सहित अन्य कई विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।