जल्द शुरू होगा स्टेडियम का निर्माण

By: Feb 25th, 2020 12:22 am

नलवाड़ मेले की क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर विधायक राकेश जम्वाल बोले, बजट मंजूर

सुंदरनगर-राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के उपलक्ष्य में एमएलएसएम कालेज ग्राउंड सुंदरनगर में विधायक राकेश जम्वाल द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। शिखर की ओर सुंदरनगर, खेलेगा युवा-खिलेगा युवा स्लोगन  के तहत राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी, जिसमें क्रिकेट कुश्ती हॉकी, वालीबॉल, रस्साकशी, कबड्डी, बैडमिंटन, फुटबॉल, चैस, खो-खो, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, क्रॉस कंट्री, हैंडबॉल तथा बास्केटबॉल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इस वर्ष प्रथम बार मेले के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई जा रही है, जिसमें  जिला भर की 32 टीमें भाग ले रही हैं। इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष और एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान द्वारा मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत लगभग 12  करोड़ की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम को मंजूरी मिल गई है तथा इसका कार्य भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इस स्टेडियम के बनने से विभिन्न खेलों में रुचि रखने वाले खिलाडि़यों को अभ्यास करने में सुविधा मिलेगी।उन्होंने युवाओं से कहा कि मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी जरूरी है। इस अवसर पर खेल समिति के अध्यक्ष डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह, आयोजन समिति के सचिव अनिल व सह सचिव दिव्य प्रकाश, बीडीसी चेयरमैन सोहन लाल, महामंत्री जितेंद्र शर्मा, कालेज प्रिंसीपल अजय कपूर, डीवाईएसओ नरेश वर्मा, एचआरटीसी बोर्ड के निदेशक ओम प्रकाश नायक, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा, जितेंद्र शर्मा समेत अन्य नगर परिषद के पार्षद मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App