जहरीली गैस से एक की मौत

हरोली के जीरा कोल्ड स्टोर में गैस का रिसाव होने से हड़कंप, एक कामगार अस्पताल में भर्ती

हरोली – विधानसभा क्षेत्र हरोली के गांव अमराली के जीरा कोल्ड स्टोर में जहरीली गैस का रिसाव होने से एक कामगार की मौत हो गई, जबकि एक कर्मचारी बेहोशी के बाद सिविल अस्पताल हरोली में उपचाराधीन है। मृतक कामगार की पहचान रोहित राणा(27) पुत्र सतपाल निवासी टाहलीवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं, जहरीली गैस की चपेट में आने से सुजानपुर निवासी अनीष डोगरा घायल है, उनका उपचार अस्पताल में जारी है। उधर, हरोली थाना प्रभारी रमन चौधरी पुलिस टीम सहित कोल्ड स्टोर पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार टाहलीवाल-लालूवाल मुख्यमार्ग पर स्थित जीरा कोल्ड स्टोर में शुक्रवार दोपहर बाद करीब तीन बजे अचानक जहरीली गैस का रिसाव हो गया। गैस के चपेट में आने से 27 वर्षीय रोहित राणा बेहोश हो गया। उसे साथी कामगारों ने तुरंत सिविल अस्पताल हरोली पहुंचाया। वहीं, उद्योग में गैस रिसाव होने की सूचना फायर ब्रिगेड टाहलीवाल को दी गई। कुछ देर बाद ही दूसरा कामगार अनीष डोगरा भी जहरीली गैस चपेट में आने से बेहोश हो गया। उसे भी सिविल अस्पताल हरोली में दाखिल करवाया गया। कुछ देर बाद रोहित राणा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, कोल्ड स्टोर में जहरीली गैस रिसाव होने की सूचना मिलते ही फायर विभाग टाहालीवाल की टीम ने मौके पर पहुंचकर अन्य कर्मचारियों को रेस्क्यू किया। अग्निशमन केंद्र टाहलीवाल के प्रभारी जयपाल सिंह ने बताया कि अमराली के कोल्ड स्टोर में जहरीली गैस के रिसाव होने की सूचना मिली थी। एक कर्मचारी को रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि एक अन्य कर्मचारी को पहले ही अस्पताल भेजा जा चुका था।