जांगलिख सड़क ने हजारों सताए

By: Feb 25th, 2020 12:20 am

20 किलोमीटर बनने वाले लंबे मार्ग का काम धीमा, लोगों में पनपने लगा भारी रोष

रोहडू-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही 20 किलोमीटर टिक्करी से जांगलिख सड़क के निर्माण मे देरी को लेकर लोगों मे भारी रोष व्याप्त है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही  इस सड़क की कुल लंबाई 20 किलोमीटर है। जिसके तहत यह सडक टिक्करी से तांगनू 14 तक पक्की होनी है। वहीं तांगनू से जागलिख तक छह किलोमीटर सड़क की नई कटिंग का काम हो रहा है। ठेकेदार के इस सुस्त रवैए से क्षेत्र की तीन पंचायतों तांगनू जांगलिख, दिउदी मायला व पेशा पंचायते के हजारों ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं छौहारा क्षेत्र की दूरदराज पंचायत का जांगलिख गांव अब तक सड़क से नहीं जुड़ पाया है। सड़क के कार्य में देरी व अनियमितताओं के चलते तांगनू जांगलिश पेखा दिउदी मायला विकास संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमडल अधीक्षण अभियंता लोनिवि रोहडू अजय वर्मा से मिला। लोगों ने सड़क निर्माण में तेजी लाने के साथ-साथ इसकी गुणात्मकता की मांग की है। विकास समिति का आरोप है कि इस सड़क का कार्य जिस ठेकेदार को दिया गया है, वह बेहद सुस्त रूप से काम कर रहा है। वहीं पिछले छह महीने से तो सड़क का काम पूरी तरह बंद है। स्थीनीय लोगों का यह भी आरोप है कि सड़क पर लग रहे डंगों पर लगी निर्माण सामग्री बहुत घटिया लग रही है। इस कारण यह दीवारों पर लगा सीमेंट हाथ के छुने मात्र से झड़ रहा है। इस बारे में अधीक्षण अभियता रोहडू अजय वर्मा ने बताया कि 15 मार्च से सड़क निर्माण कार्य सुचारू रूप से शुरू होगा। वहीं इसकी गुणात्मकता को लेकर भी विभाग काम करेगा। प्रतिनिधिमडल में विसाक समिति की ओर से अध्यक्ष राजेंद्र घामटा, उपाध्यक्ष संजीव, प्रेम रांटा, सचिव अनूप नेगी, कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रेस सचिव दीवान फिष्टवाण व सदस्य शिश पाल, सुशील कैलान्टा, बलवीर सिंह, रामगोपाल, अनिल, दिनेश, प्रमोद, विशन लाल व रतन सैन मौजूद रहे।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App