जामिया यूनिवर्सिटी…  लाठीचार्ज पर प्रदर्शन

By: Feb 18th, 2020 12:23 am

एसएफआई ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन; गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा, देश की जनता पर जबरन थोपे जा रहे फैसले

चंबा –एसएफआई की चंबा इकाई ने जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को धरना-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसएफआई का कहना है कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में यह एक शर्मनाक घटना है। एसएफआई ने लाठीचार्ज घटना की कडे़ शब्दों में निंदा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की है अन्यथा एसएफआई उग्र आंदोलन छेड़ने से भी गुरेज नहीं करेगी। धरना-प्रदर्शन की अगुवाई परिसर अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा व सचिव शाहबाज खान ने की, जबकि संचालन उपाध्यक्ष प्रेम रवि ने किया। मुख्य वक्ता दिनेश ने कहा कि जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में घुसकर पुलिस ने लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ लोगों के गुस्से को दबाने के लिए केंद्र सरकार दमनकारी नीति अपना रही है।  यह घटना केंद्र सरकार के इशारे पर की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार हर मोर्चे में विफल रही है। उन्होंने कहा कि हिटलरशाही की तर्ज पर मनमाने फैसले देश की जनता पर थोपे जा रहे हैं। मगर अब केंद्र सरकार के देश व जनता विरोधी फैसलों का डटकर मुकाबला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। इस धरना प्रदर्शन में एसएफआई की चंबा इकाई के पदाधिकारियों के अलावा काफी तादाद में कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App