जावड़ेकर का आरोप- कांग्रेस-आप नेताओं ने भड़काई दिल्ली में हिंसा

By: Feb 27th, 2020 4:20 pm

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो-PTI)दिल्ली हिंसा मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस आमने-सामने है. कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली में पिछले दो दिनो से शांति है. गिरफ्तारियां हो रही हैं. साजिश करने वाले बेनकाब होंगे.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री दंगाग्रस्त क्षेत्रों में जाने की बजाय विधानसभा में इन दंगों में मरने वालों का मजहब बता रहे हैं. कल सोनिया जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आज राष्ट्रपति के दरवाजे पर पहुंचे और वहां भाजपा पर दोषारोपण कर रहे हैं.’प्रियंका और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘प्रियंका ने कहा कि लाखों को बंदी बनाया जायेगा, जो नहीं लड़ेगा वो कायर कहलाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि आप डरो मत कांग्रेस आपके साथ है. किसी की नागरिकता नहीं जानी है, ये जानते हुए भी जान बूझकर ऐसी गलत बयानी और डर पैदा करना ही इसकी पृष्ठभूमि है. उकसाने का काम वहीं से शुरू हुआ.’आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद ताहिर हुसैन के मकान पर मिले पत्थर, पेट्रोल बम, गुलेल का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ताहिर के घर पर दंगे की तैयारी का सामान मिला है. ये लोग जिन्ना वाली आजादी, 100 करोड़ पर 15 करोड़ भारी, असम को अलग करना पड़ेगा, ये सब उकसाने वाले भाषण हुए. पुलिस पर हमला हुआ, लेकिन कांग्रेस और आप चुप हैं. हम ओछी राजनीति की भर्त्सना करते हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App