जीएनए यूनिवर्सिटी में छात्रों को पकवान बनाने के टिप्स

By: Feb 24th, 2020 12:02 am

जालंधर –  जीएनए यूनिवर्सिटी में उभरते द्वारा आधुनिक विधि द्वारा पाक व्यंजनों की मास्टर कक्षा का आयोजन किया गया। शैफ संजय ठाकुर, हिमालय हिमाचल प्रदेश और फ्लाइट शैफ इतिहाद एयरवेज ने अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किए। बता दें कि संजय ठाकुर ने अपना प्रारंभिक अभ्यास ऑवराय ग्रुप और बाद में आस्ट्रेलिया की ओर किया। इस मौके पर शैफ डा. वरिंद्र सिंह राणा (डिप्टी डीन) ने महत्त्वपूर्ण व्यंजनों का महत्त्व छात्रों को बताया। इस दिन दिवसीय कार्यशाला में छोटी-छोटी चीजों से शानदार व्यंजन बनाए और इनके बारे में विस्तार से छात्रों को बताया।  इस मौके पर सरदार गुरदीप सिंह सेहरा (प्रो चांसलर) ने विद्यार्थियों की इस पाठशाला की बहुत प्रशंसा की। इस अवसर पर  डा. राज कुमार महाजन रजिस्ट्रार जीएनए यूनिवर्सिटी ने सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App